पीएम मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे

0
193

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी राज्‍य में करीब तीन हजार 650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्स बिलासपुर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने 2017 में इसकी आधारशिला रखी थी। एक हजार 470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित एम्स एक अत्याधुनिक अस्पताल है। इस अस्‍पताल में 18 स्पेशियलिटी, 17 सुपर स्पेशियलिटी विभाग, 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 750 बिस्‍तर की व्‍यवस्‍था है। 247 एकड़ में फैला यह अस्पताल 24 घंटे इमरजेंसी और डायलिसिस की सुविधा से युक्‍त है। मीडिया की माने तो, इस अस्पताल में हर साल एमबीबीएस कोर्स के लिए सौ छात्रों और नर्सिंग कोर्स के लिए 60 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, यात्रा के दौरान पीएम मोदी पिंजौर से नालागढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग-105 पर एक हजार 690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली लगभग 31 किलोमीटर लंबी परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। परियोजना सड़क अंबाला, चंडीगढ़, पंचकूला और शिमला से बिलासपुर, मंडी और मनाली की ओर जाने वाले यातायात के लिए एक प्रमुख संपर्क कड़ी है। प्रधानमंत्री नालागढ़ में करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला रखेंगे। वह बंदला में गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री पांच अक्टूबर को 11.30 बजे बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे। इस एम्स की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही साल 2017 में रखी थी। इसके बाद वह स्थानीय लुहणू मैदान में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मीडिया की माने तो, पीएम मोदी के हिमाचल दौरे से प्रदेश के बिलासपुर में तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रहीं हैं। यहां तक कि बिलासपुर के लुहणू मैदान में लोगों के आकर्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 50 फीट ऊंची मूर्ति भी लगाई गई है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here