प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बृहस्पतिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। वे वहां लगभग 29 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
यात्रा के पहले दिन, पीएम मोदी सूरत में तीन हजार चार सौ करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन और आधारशिला रखेंगे। इसके बाद, वे भावनगर में पांच हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की कई बहुउद्देशीय विकास पहलों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नवरात्रि महोत्सव में भाग लेने के अतिरिक्त 36वें राष्ट्रीय खेलों का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी शुक्रवार को गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को गांधीनगर स्टेशन से रवाना करेंगे।
News Source : newsonair.gov.in