तेलंगाना : हैदराबाद में बीजेपी की 2 और 3 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। इसमें भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैदराबाद पहुँच चुके हैं। इस बैठक के एजेंडे में पार्टी विस्तार सहित अनेक मुद्दे शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी मिशन तेलंगाना में सफलता पाने के लिए पूर्ण उत्साह से जुट गई है। करीबन डेढ दशक बाद हैदराबाद में आज से भाजपा के दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है।
भारतीय जनता पार्टी की 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में जारी है। यह बैठक आज 2 जुलाई को दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी और 3 जुलाई की शाम तक चलेगी। ज्ञात हो कि तेलंगाना में 2023 में चुनाव होने हैं और इस लिहाज से यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।