मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को डॉ. आर बालासुब्रमण्यम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने उनकी किताब पावर विदइन: द लीडरशिप लिगेसी ऑफ नरेन्द्र मोदी की एक प्रति पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व यात्रा को दर्शाती है और पश्चिमी और भारतीय दृष्टिकोण से इसकी व्याख्या करती है। यह किताब उन लोगों के लिए एक रोडमैप प्रदान करती है जो सार्वजनिक सेवा के जीवन की इच्छा रखते हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को डॉ. आर बालासुब्रमण्यम द्वारा एक्स पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, आज सुबह डा आर बालासुब्रमण्यम से मिलकर खुशी हुई। साथ ही उनकी पुस्तक की एक प्रति पर भी हस्ताक्षर किए। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें