पीएम मोदी 28 अक्टूबर को राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में होंगे शामिल

0
196
पीएम मोदी आज VC द्वारा 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट राष्ट्र को समर्पित करेंगे
पीएम मोदी आज VC द्वारा 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट राष्ट्र को समर्पित करेंगे Image Source : newsonair.gov.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अक्टूबर 2022 को सुबह करीब साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह चिंतन शिविर 27 और 28 अक्टूबर, 2022 को हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित किया जा रहा है। इस चिंतन शिविर में विभिन्न राज्यों के गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों व केन्द्रीय पुलिस संगठनों के महानिदेशक भी शामिल होंगे। मीडिया में आई खबर के अनुसार, गृह मंत्रियों का यह चिंतन शिविर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के भाषण में घोषित पंच प्रण के अनुरूप आंतरिक सुरक्षा से संबंधित मामलों पर नीति निर्माण को राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य प्रदान करने का एक प्रयास है। सहकारी संघवाद की भावना के अनुरूप यह शिविर,  केन्द्र और राज्य स्तर पर विभिन्न हितधारकों के बीच योजना एवं समन्वय के मामले में अधिक तालमेल सुनिश्चित करेगा।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, दिवाली पर्व के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से  गृह मंत्रियों और राज्यों के डीजीपी के चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने कहा कि यह कार्यक्रम हरियाणा के सूरजकुंड में 27 और 28 अक्तूबर को होगा। मीडिया की माने तो, पीएम मोदी अधिकारियों के साथ पुलिस बलों के आधुनिकीकरण, साइबर अपराध प्रबंधन, आपराधिक न्याय प्रणाली में आईटी के बढ़ते उपयोग, भूमि सीमा प्रबंधन, तटीय सुरक्षा, महिला सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here