प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर से उज्बेकिस्तान के समरकंद की 2 दिन की यात्रा पर रहेंगे। वे वहां SCO (शंघाई सहयोग संगठन) की परिषद की बैठक में भाग लेंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में इसके सदस्यों देशों के नेता, पर्यवेक्षक राष्ट्र, संगठन के महासचिव, संगठन के क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी ढांचे के कार्यकारी निदेशक, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति और अन्य निमंत्रित अतिथि भाग लेंगे। सभी नेता सम्मेलन के दौरान पिछले 2 दशकों में हुई संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। भविष्य में वे बहुमुखी सहयोग की स्थिति और सम्भावनाओं पर भी विचार करेंगे। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा किए जाने की सम्भावना है। पीएम मोदी सम्मेलन के दरमियान कुछ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।
Courtesy & Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PMModi #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें