पीवी सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया

0
190

पीवी सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। कल बासेल में फाइनल मुकाबले में उन्होंने थाईलैंड की बुसानन ओंगबाम-रुंगफान को 21-16, 21-8 से हरा दिया। सिंधु का इस वर्ष का यह दूसरा खिताब है। उन्होंने इस वर्ष जनवरी में लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
उधर कल पुरूष सिंगल्स के फाइनल में एच.एस. प्रणय  इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से 12-21, 18-21 से हार गये।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार जीत के लिए पी. वी. सिंधु को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर पर संदेश में 26 वर्षीया सिंधु को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताते हुए उनकी सराहना की और भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here