आज पी. एम. प्रसाद ने कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। इस बात की जानकारी कोल इंडिया लिमिटेड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी।
कोल इंडिया लिमिटेड ने कहा कि – “श्री पी. एम. प्रसाद ने कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। श्री प्रसाद के पास उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से खनन इंजीनियरिंग में डिग्री और आईआईटी (आईएसएम), धनबाद से ओपनकास्ट खनन में स्नातकोत्तर डिग्री है।”
कोल इंडिया लिमिटेड ने कहा कि – “उनके पास भूमिगत और खुली खदानों दोनों के लिए खदान योजना, उत्पादन और प्रबंधन में 38 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उनके पास नागपुर विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री भी है। इससे पहले, श्री प्रसाद सीआईएल की सहायक कंपनियों सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सीएमडी थे। उन्होंने 1984 में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में एक मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में अपना करियर शुरू किया। श्री प्रसाद ने एनटीपीसी के साथ कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) के रूप में भी काम किया है।”
Shri P. M. Prasad has assumed charge as the Chairman-cum-Managing Director of Coal India Limited.
Shri Prasad holds a degree in mining engineering from Osmania University, Hyderabad and a postgraduate degree in opencast mining from IIT (ISM), Dhanbad. pic.twitter.com/V0JoG8NE2r
— Coal India Limited (@CoalIndiaHQ) July 1, 2023
Courtsey : Twitter @CoalIndiaHQ
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #CoalIndiaLimited #CoalIndiaLtd. #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें