पी.वी. सिंधु, मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर

0
230

पी.वी. सिंधु, मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। सिंधु को ताइवान की ताई जू यिंग ने 21-13, 15-21, 13-21 से हरा दिया । विश्व के 21वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आज शाम इंडोनेशिया के जोंटन क्रिस्टी से मुकाबला खेलेंगे। कल प्री-क्‍वार्टर फाइनल में प्रणॉय ने विश्व के चौथे नंबर के चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन को 21-15, 21-7 से हराया था । इस बीच, पारुपल्ली कश्यप थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न से 19-21, 10-21 से हार गये।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here