पी.वी सिंधु मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई है

0
128

पी.वी सिंधु, एच.एस प्रणय, बी. साई प्रणीत और पारुपल्ली कश्यप कुआलालंपुर में मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं । महिला सिंगल्स के पहले दौर में सिंधु ने चीन की ही बिंग जिओ को 21-13, 17-21, 21-15 से पराजित किया। हालांकि, साइना नेहवाल को दक्षिण कोरिया की किम गा यून से हार का सामना करना पड़ा । पुरुष सिंगल्स में प्रणय ने पहले दौर में फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज़ को शिकस्‍त दी । वहीं, प्रणीत ने ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन पर आसान जीत दर्ज की और कश्यप ने स्थानीय खिलाड़ी टॉमी सुगियार्तो को पराजित किया । जबकि, समीर वर्मा चौथी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए । महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को इंडोनेशिया की फेब्रियाना द्विपुजी कुसुमा और अमालिया कहाया प्रतिवी की जोड़ी ने हरा दिया ।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here