बीती रात पुणे से दिल्ली जाने वाली अकासा एयर फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने दावा किया था कि उसके बैग में बम है। जिसके बाद तुरंत फ़्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। फ्लाइट छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर लैंड हुई और सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया। फ्लाइट में 6 क्रू मेंबर्स सहित 185 यात्री सवार थे।
मीडिया की माने तो, जिस समय यात्री ने उसके पास बम होने की जानकारी दी तो उस समय विमान उड़ान भर चुका था, इसलिए विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया गया। फ्लाइट के उस यात्री के सामान की तलाशी ली गई और उस समय वहां पर BDDS की टीम के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। संदिग्ध यात्री के सामान की सघन जांच के दौरान पुलिस को किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिस शख़्स ने उसके बैग में बम होने की बात कही थी, उसके सीने में दर्द हो रहा था। जिसके बाद उसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें