पुरी में भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा (वापसी रथ उत्सव) को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिख रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज महाप्रभु की वापसी यात्रा है जिसको लेकर जगह-जगह पर कई तरह की तैयारियां की गई है। 20 जून को तीनों भगवान श्री मंदिर से गुंडिचा मंदिर गए थे। 7 दिनों तक मौसी के घर आराम करने के बाद भगवान जगन्नाथ, स्वामी बलभद्र और भगवती सुभद्रा के साथ वापस लौट रहे है। इस यात्रा को बाहुड़ा यात्रा कहा जाता है। इसी के साथ रथयात्रा महोत्सव 2023 का समापन होगा।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, रथ यात्रा का त्यौहार जगन्नाथ धाम में बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। आज पुरी में महाप्रभु भगवान जगन्नाथकी वापसी यात्रा है जिसके लिए पुलिस की तैनाती की गई है। इस वर्ष उत्सव के सुचारू संचालन के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुरी में यात्रा के लिए गुंडिचा मंदिर में मौजूद एक भक्त ने तीन रथों के निर्माण पर खर्च की गई व्यवस्था और संसाधनों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ साल में एक बार मंदिर आते हैं और सात दिनों तक वहां रहते हैं, जिसके बाद वह लौट आते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



