‘पुष्पा 2’ को देखने उमड़ा जनसैलाब, अल्लू अर्जुन के फैंस पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

0
23
'पुष्पा 2' को देखने उमड़ा जनसैलाब, अल्लू अर्जुन के फैंस पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक सुकुमार की बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 आज यानी 5 दिसंबर से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस मूवी को देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं और इसको लेकर उनमें जबरदस्त हाइप भी बना हुआ है। रिलीज से एक दिन पहले देर शाम हैदराबाद के संध्या थिएटर्स में पुष्पा- द रुल का स्पेशल प्रीमियर रखा गया है। जिसे देखने के लिए भारी तादाद में लोग पहुंच गए। भीड़ इतनी ज्यादा थी, जिससे हालत बिगड़ने लगे और आनन-फानन में सूबे की पुलिस को उनपर लाठीचार्ज करना पड़ा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है, उसका अंदाजा आप पुष्पा 2 को लेकर फैंस में मौजूद क्रेज से लगा सकते हैं। देर शाम हैदराबाद के मशहूर संध्या सिनेमाहॉल में फिल्म का स्पेशल प्रीमियर रखा गया है और सैंकड़ों की तादाद में लोग इसे देखने के लिए थिएटर्स के बाहर मौजूद हैं। इस बीच जब सिनेमाघर के गेट खुले तो भीड़ बेकाबू हो गई। इस मौके का लेटेस्ट वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें आप लोगों की भारी संख्या का अंदाजा लगा सकते हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने उनपर हल्का-फुल्का लाठीचार्ज भी किया है। हालांकि, वीडियो इस बात की पुष्टि करता है कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को लेकर फैंस पर जबरदस्त खुमार है और वह हर हाल में इस मूवी को देखने के लिए बेताब हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले बिहार में पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने लाठियां बरसाई थीं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here