साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के दूसरे पार्ट का दर्शकों के बीच गजब का उत्साह है। फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी अपडेट पर फैंस की नजर रहती है। इस फिल्म का पहला गाना ‘पुष्पा पुष्पा’ रिलीज हो चुका है। गाने ने खूब धमाल मचाया और अल्लू अर्जुन के डांस स्टेप भी खूब वायरल हुए। मेकर्स अब दर्शकों को दूसरे गाने का तोहफा देने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आज ‘पुष्पा 2’ के दूसरे गाने का टीजर पोस्टर जारी किया गया है। इसकी एनाउंसमेंट वीडियो कल जारी की जाएगी। मेकर्स ने पोस्ट साझा कर समय भी बताया है। पहले गाने में जहां अल्लू अर्जुन का धमाल देखने को मिला। इस बार दूसरे गाने में श्रीवल्ली यानि रश्मिका मंदाना और सामी यानि अल्लू अर्जुन दोनों गजब ढाएंगे।
After the takeover by Pushpa Raj with #PushpaPushpa, it is time for The Couple, Srivalli along with her Saami to mesmerize us all ❤️🔥#Pushpa2SecondSingle announcement tomorrow at 11.07 AM 💥💥#Pushpa2TheRule Grand release worldwide on 15th AUG 2024.
Icon Star @alluarjun… pic.twitter.com/0MwTA8Zgas
— Pushpa (@PushpaMovie) May 22, 2024
मीडिया की माने तो, ‘पुष्पा 2 द रूल’ के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स ने ‘पुष्पा 2 द रूल’ के दूसरे गाने को लेकर जानकारी साझा की हैं। फिल्म के मेकर्स ने आज 22 मई को एक टीजर पोस्टर जारी किया है, जो काफी दिलचस्प है। इस पोस्टर के साथ बताया है कि फिल्म का दूसरा गाना कब रिलीज होगा। ‘पुष्पा 2 द रूल’ के दूसरे गाना का एलान कल यानि 23 मई को सुबह 11 बजे होगा। सामने आए टीजर पोस्टर में रश्मिका मंदाना का हाथ डांस की मुद्रा में दिख रहा है। इस गाने को को भी देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है। बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। फिल्म में एक बार फिर एक्शन और फुल ड्रामा देखने को मिलेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें