पूर्वी दिल्ली में खुले नाले में गिरकर बच्चे की मौत की खबर, 5 दिन बाद निकाला गया शव

0
21
पूर्वी दिल्ली में खुले नाले में गिरकर बच्चे की मौत की खबर, 5 दिन बाद निकाला गया शव

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी दिल्ली। मुस्तफाबाद क्षेत्र में एक बच्चा दिल्ली नगर निगम की लापरवाही की भेंट चढ़ गया। चमन पार्क इलाके में सात वर्ष का बच्चा अचानक गायब हो गया। माता-पिता ने उसे ढूंढने की हर मुमकिन कोशिश की। लापता होने के पांचवे दिन सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को पता चला कि बच्चा राजधानी पब्लिक स्कूल के गेट के पास निगम के खुले नाले में गिरा है। नाले से स्लैब हटे हुए थे। रविवार शाम को मशीन से बच्चे का शव पुलिस ने बाहर निकाला। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा सड़क के किनारे कबाड़ बिन रहा था। मृतक की पहचान रूहान के रूप में हुई है। गोकलपुरी थाना ने शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूहान अपने परिवार के साथ चमन पार्क क्षेत्र में रहता था। परिवार में पिता अली शेर, मां व चार भाई हैं। पिता ई-रिक्शा चालक है। स्वजन ने बताया कि बच्चा मदरसे में पढ़ाई करता था। 23 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे बच्चा घर से बाहर गया था। जब वह रात तक घर नहीं आया तो स्वजन ने उसे काफी तलाश किया। जब बच्चा नहीं मिला तो परिवार ने 24 अक्टूबर को गोकलपुरी थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया। स्वजन ने पुलिस के साथ मिलकर घर के आसपास व अन्य क्षेत्र में बच्चे की काफी तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रविवार को पुलिस ने बृजपुरी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। एक फुटेज से पता चला कि बच्चा राजधानी स्कूल के गेट के पास नाले में 23 अक्टूबर को शाम छह बजे गिरा था। जिस वक्त वह गिरा, किसी की नजर उसपर नहीं पड़ी। गिरते ही वह नाले में डूब गया। पुलिस ने मामले की सूचना स्वजन को दी। शाम सात बजे पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया बच्चे का शव उसी स्थान पर मिला, जहां वह गिरा था। जिस जगह हादसा हुआ है, वहां से बच्चे का घर करीब तीन सौ मीटर दूर है। स्वजन ने नगर निगम को बच्चे की मौत का जिम्मेदार बताया है। आरोप लगाया कि स्कूल के गेट पर ही नाला खुला है, ऐसे में और बच्चों के गिरने की भी आशंका रहती है। स्कूल व निगम ने खुले नाले को गंभीरता से नहीं लिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here