Top Newsहमारा देश पूर्वोत्तर में अफस्पा का दायरा कम किया केंद्र सरकार ने By admin - April 2, 2022 0 338 FacebookTwitterWhatsAppTelegramCopy URL केंद्र सरकार ने अपने एक अहम फैसले में पूर्वोत्तर के कई राज्यों में, क़रीबन पिछले छह दशकों से लागू सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम(अफस्पा) कम कर दिया है।गत वर्षों में इस क्षेत्र में, इस क़ानून को हटाने की माँग उठ रही थी।