मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सौवीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश में खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी केन-बेतवा नदी राष्ट्रीय संयोजन परियोजना का शिलान्यास करेंगे जो राष्ट्रीय दृष्टिकोण योजना के अंतर्गत देश की नदियों को जोड़ने वाली पहली परियोजना है। इससे मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी और पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती की स्मृति में, श्री मोदी एक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। वे ग्राम पंचायतों के लिए एक हजार 153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in