लाल बहादुर शास्त्री का आज के दिन (11 जनवरी, सन 1966) निधन हुआ था, लाल बहादुर शास्त्री एक भारतीय राजनीतिज्ञ और राजनेता थे, शास्त्री जी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 को अपनी मृत्यु तक लगभग अठारह महीने भारत के प्रधानमंत्री रहे, ऐसे में आज उनकी पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, आज पूर्व प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय चेतना को सशक्त करने वाले ‘जय जवान-जय किसान’ मंत्र के उद्घोषक, ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि है। लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा- “जय जवान-जय किसान’ का मंत्र देकर भारत को जागृत कर देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न, श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपकी देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा, विचार व सिद्धांत आज भी हमारे लिए प्रेरणा का महान प्रकाशपुंज हैं।”
'जय जवान-जय किसान' का मंत्र देकर भारत को जागृत कर देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न, श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
आपकी देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा, विचार व सिद्धांत आज भी हमारे लिए प्रेरणा का महान प्रकाशपुंज हैं।… pic.twitter.com/K0WyNLxEu5
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 11, 2024
वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर कहा- “जय जवान जय किसान’ का उद्घोष कर भारतवासियों में राष्ट्रवाद की नवचेतना जागृत कर देने वाले, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश की सेवा और समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित आपका ध्येयनिष्ठ जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का महान स्रोत है।”
'जय जवान जय किसान' का उद्घोष कर भारतवासियों में राष्ट्रवाद की नवचेतना जागृत कर देने वाले, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
देश की सेवा और समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित आपका ध्येयनिष्ठ जीवन… pic.twitter.com/oo0VBW72w1
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 11, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें