भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की आज 33वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। आज सुबह ही मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा दिल्ली स्थित वीर भूमि पहुंचे। यहां राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए। इसके साथ ही सचिन पायलट भी यहां पहुंचे और उन्होंने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी वीर भूमि पहुंचे और उन्होंने स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक के बाद एक कांग्रेस के शीर्ष नेता वीर भूमि पहुंच रहे हैं और राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर वीर भूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/49L8uqC95q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकरी के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 33वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने राजीव गांधी के स्मारक स्थल ‘वीर भूमि’ पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कई नेताओं ने राजीव गांधी के स्मारक स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दी।पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में समाधि स्थल वीर भूमि पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।”
On his death anniversary, my tributes to our former PM Shri Rajiv Gandhi Ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2024
बता दें कि साल 1984 से लेकर 1989 के बीच राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री रहे। साल 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के सदस्यों ने उनकी हत्या कर दी थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें