पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह बने टी-20 विश्व कप 2024 के ब्रांड एंबेसडर

0
103

टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन पहली बार USA और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए युवराज सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा बनाया है। आईसीसी ने इस बात की जानकारी खुद दी है। युवराज सिंह भारत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। टी20 वर्ल्ड कप में उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। ऐसे में युवराज सिंह को टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने अपने ब्रांड एंबेसडर के तौर पर साइन किया है। युवराज सिंह के अलावा इस वक्त क्रिस गेल और उसैन बोल्ट भी इस टूर्नामेंट के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय के 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज 

टी-20 विश्व कप पहली बार साल 2007 में खेला गया था। उस विश्व कप में इस खिलाड़ी ने लगातार 6 छक्के जड़ दिए थे।19 सितंबर, 2007 को युवराज ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर इतिहास रचा था। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा कारनामा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने थे।वह दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कीर्तिमान बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक वाले भारतीय 

जिस दिन युवराज ने ब्रॉड के खिलाफ 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे, उसी मैच में उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया था। युवराज ने 16 गेंदों में 58 रन बनाए थे।यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी भारतीय द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है।नेपाल क्रिकेट टीम के दीपेंद्र सिंह एरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने महज 9 गेंदों में पचासा पूरा किया था।

युवराज के कुछ और अहम रिकॉर्ड्स

जब युवराज वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहे, तब भारतीय टीम कभी कोई मुकाबला नहीं हारी है। टीम को 36 मैचों में जीत मिली है।वह 3 ICC टूर्नामेंट नॉकआउट मैचों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।वह वनडे विश्व कप के एक मैच में 50 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय हैं।

शानदार रहा है युवराज का अंतरराष्ट्रीय करियर 

वनडे क्रिकेट में युवरान ने भारत की ओर से 304 मैच खेले हैं। इस दौरान 36.55 की औसत से 8,701 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले हैं।गेंदबाजी में उन्होंने 111 विकेट झटके हैं।58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पंजाब के इस पूर्व ऑलराउंडर ने 136.38 की स्ट्राइक रेट से 1,177 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 40 टेस्ट में 1,900 रन अपने नाम किए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here