मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से महाराजगंज जेल मिलने जा रही उनकी मां खुर्शीदा बेगम की कार बस्ती में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में पूर्व विधायक की मां के अलावा उनकी दोनों बेटियां जारा और जाबिया भी घायल हुई हैं। हालांकि, उन्हें मामूली चोट लगी है, जबकि खुर्शीदा बेगम को सिर पर काफी चोट आई है। पूरा परिवार कानपुर लौट आया है। आगजनी कांड में गिरफ्तारी के बाद प्रशासनिक आधार पर पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। करीब पौने दो साल से वह महाराजगंज जेल में ही हैं। इरफान सोलंकी के छोटे भाई अरशद सोलंकी ने बताया कि सोमवार को उनकी मां खुर्शीदा बेगम, दोनों भतीजियां जारा और जाबिया को लेकर पिता से मिलाने के लिए महाराजगंज जा रही थीं। तीनों आई-10 कार से थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस्ती में खलीलाबाद के पास आगे चल रहे ट्रक ने अकस्मात ब्रेक मार दी। इससे कार चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार पीछे से ट्रक से टकरा गई। हादसे में एयरबैग खुलने से से कार चालक तो बच गया, मगर पीछे बैठी तीनों सवारियां खुर्शीदा बेगल, जारा और जाबिया घायल हो गईं। तीनों को आननफानन जिला अस्पताल ले जाया गया। अरशद ने बताया कि अम्मी को सिर पर 17 टांके लगे है। तीन टांके जारा के आए हैं, जबकि जाबिया को गुम चोट लगी है। तीनों वापस आ गए हैं। सभी खतरे से बाहर हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें