उदयपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उदयपुर में मेवाड़ राजघराने के अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद शोक की लहर है। देशभर से राजनेता, उद्योगपति और समाजसेवी सिटी पैलेस पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी उदयपुर पहुंचीं। उन्होंने सिटी पैलेस जाकर दिवंगत अरविंद सिंह मेवाड़ को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके पुत्र डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। वसुंधरा राजे ने मेवाड़ राजघराने की ऐतिहासिक विरासत और अरविंद सिंह मेवाड़ के योगदान को याद करते हुए उन्हें अपूरणीय क्षति बताया।
इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित हस्तियां, राजनीतिक दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सिटी पैलेस पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं। उदयपुर के नागरिकों में भी गहरा शोक व्याप्त है, क्योंकि अरविंद सिंह मेवाड़ को एक कुशल प्रशासक और समाजसेवी के रूप में जाना जाता था।
उल्लेखनीय है कि अरविंद सिंह मेवाड़ ने मेवाड़ की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी स्मृति में कई श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जा रही हैं। राजघराने से जुड़े लोगों और आम नागरिकों का सिटी पैलेस में आकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala