लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू लोकसभा चुनाव से पहले बजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने तरनजीत सिंह संधू, पार्टी जनरल सेक्रेटरी विनोद तावड़े और तरुण चुघ की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया। बता दें कि, तरणजीत सिंह अमृतसर से कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला सांसद हैं। माना जा रहा है कि, बीजेपी इस बार औजला के खिलाफ तरनजीत सिंह को मैदान में उतार सकती है।
जानकारी के अनुसार, भाजपा में शामिल होने के बाद तरणजीत सिंह संधू के बारे में कहा जा रहा है कि, बीजेपी उन्हें अमृतसर लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है। साल 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी अमृतसर के रहने वाले है। भाजपा को अमृतसर सीट के लिए एक सिख चेहरे की तलाश थी, जो उन्हें मिल गया।
#WATCH | India's former Ambassador to the US, Taranjit Singh Sandhu joins the BJP, in Delhi. pic.twitter.com/krYAqi0FjX
— ANI (@ANI) March 19, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें