बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस तेजस गिल नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं। फिल्म भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान तेजस पर आधारित हैं। ऐसे में फिल्म प्रमोशन के लिए कंगना दिल्ली के राजघाट पहुंची थीं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक्ट्रेस ने तेजस फाइटर जेट का नाम रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने के लिए गई थीं। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। कंगना ने दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेई मेमोरियल का दौरा किया। यहां एक्ट्रेस ने पुष्प अर्पित करके वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी।
मीडिया की माने तो, आरएसवीपी द्वारा निर्मित, तेजस में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित, यह फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। साथ ही कंगना इस फिल्म में पहली बार एयरफोर्स अफसर बनी नजर आएंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें