पेरिस: मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पेरिस में सम्मानित अतिथि के रूप में 14 जुलाई के बैस्टिल दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने को लेकर फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने कहा है कि, रक्षा के विषय में हमारे(फ्रांस-भारत) संबंध बेहद अतुलनीय हैं। उन्होंने बताया कि, हम दोनों देश अंतरिक्ष यात्रा में भी साथ में रहे हैं। हमारा संबंध तकनीक के रूप में भी बेहत घनिष्ठ हैं। 2014 से हमारे आर्थिक संबंध तेज़ी से आगे बढ़े हैं। फ्रांस की जितनी भी बड़ी कंपनियां है वे भारत में मौजूद हैं। भारत को एक एक्सपोर्ट हब के रूप में देखा जा रहा है।
फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने यह भी बताया कि, रफाल ऊड़ रहे हैं तो यह बेहद महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि दोनों देशों में विश्वास बहुत है। इस परेड से पूरे विश्व को यह संदेश जाएगा कि हमारे दोनों देशों के बीच रक्षा के क्षेत्र में साझेदारी बेहद घनिष्ठ हैं लेकिन यह साझेदारी मूल्यों की है शक्ति की नहीं। हमारे सैनिक संबंध अपने मूल्यों की रक्षा करने के लिए हैं।
News & Image Source: Twitter (@AHindinews)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें