मप्र: पैरट की स्पेलिंग न बता पाने पर टीचर ने 5 साल की बच्ची का हाथ तोड़ दिया

0
249
पैरट की स्पेलिंग न बता पाने पर टीचर ने 5 साल की बच्ची का हाथ तोड़ दिया

भोपाल: भोपाल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक 5 साल की बच्ची को पैरट की स्पेलिंग न बता पाने पर ट्यूशन टीचर ने उसका हाथ ही तोड़ दिया। मीडिया की माने तो उसे कई थप्पड़ भी मारे और अब हालत ये है कि डरी सहमी बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। घटना भोपाल के हबीबगंज इलाके की है। बताया गया है कि बच्ची अपने मामा के घर पर रहती है और उसका अच्छे स्कूल में एडमिशन कराना था इसलिए मामा ने बच्ची की ट्यूशन मोहल्ले के ही एक युवक से लगवाई थी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीचर के सवालों का जवाब न दे पाना एक 5 साल की बच्ची को बड़ा महंगा पड़ गया। भोपाल में एक ट्यूशन टीचर ने 5 साल की बच्ची को इतना पीटा कि उसका हाथ फैक्चर हो गया। बच्ची की गलती इतनी थी कि वह पैरेट की स्पेलिंग नहीं बता पाई। मीडिया सूत्रों के अनुसार, इसके बाद बेरहम टीचर ने 5 साल के बच्ची को इस कदर मारा की बच्ची का हाथ फ्रैक्चर हो गया। इसे लेकर बच्ची के माता-पिता ने टीचर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। पुलिस ने गुरूवार को मामले की जानकारी दी है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, मामले को लेकर हबीबगंज पुलिस स्टेशन के SHO से बात की गई। SHO मनीष राज सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि भोपाल थाने में रिपोर्ट हुई थी कि 5-6 साल की बच्ची एक टीचर से ट्यूशन पढ़ती थी। बच्ची पैरेट की स्पेलिंग नहीं बता पाई तो टीचर ने बच्ची का हाथ मरोड़ा और थप्पड़ मारा। जिसकी वजह से बच्ची के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया है।

Image : (Representative Image)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Bhopal #MadhyaPradesh #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here