मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पैरालिंपिक्स खेलों में शानदार प्रदर्शन करके लौटे खिलाड़ियों का दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत हुआ। पेरिस में चल रहे पैरालिंपिक्स खेलों में अभी तक भारत ने 27 पदक जीते हैं, जिनमें 6 स्वर्ण, 9 रजत और 12 कांस्य पदक हैं। ऊंची कूद खिलाड़ी प्रवीण कुमार, निशानेबाज अवनी लेखरा, भाला भेंक खिलाड़ी सुमित अनतिल, तीरंदाज हरविंदर सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार और क्लब थ्रोअर धर्मबीर नैन ने पदक जीतकर देश की शान बढ़ाई है।
निशानेबाज और स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा ने कहा कि इस बार के खेलों में खिलाड़ियों ने कई पदक जीते हैं और ये पूरी यात्रा बेहद शानदार रही। क्लब थ्रो में कांस्य पदक विजेता प्रणव सूरमा ने कहा कि ये कड़ी मेहनत का परिणाम है। वहीं, तीरंदाज और कांस्य पदक विजेता राकेश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षक को दिया। उन्होंने कहा कि हम अगले पैरालिंपिक्स खेलों में अपना और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। पैरालम्पिक खेलों के इतिहास में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले तोक्यो पैरालंपिक खेल 2020 में भारत ने पांच स्वर्ण पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। पैरालम्पिक खेलों के समापन समारोह में आज स्वर्ण पदक विजेता तीरंदाज हरविंदर सिंह और इन खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला धाविका प्रीति पाल भारतीय ध्वज वाहक होंगी।
News & Image Source: newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें