पोखरण में ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास किया गया। मीडिया की माने तो, इस कार्यकम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार, पोखरण में भारतीय सेनाओं ने अपने पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन किया। इस युद्धाभ्यास में स्वदेशी हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों की एक श्रृंखला प्रदर्शित की गई।
#WATCH | Rajasthan | Prime Minister Narendra Modi at the Pokhran field firing range in Jaisalmer. pic.twitter.com/dwaNantRmS
— ANI (@ANI) March 12, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, भारत शक्ति युद्धाभ्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मेक इन इंडिया की सफलता हमारे सामने है। एशिया के सबसे बड़े फील्ड फायरिंग रेंज में थल, जल और वायु सेना ने युद्धाभ्यास किया। “मेक इन इंडिया की सफलता हमारे सामने है। हमारी बंदूकें, टैंक, लड़ाकू जहाज, हेलीकॉप्टर, मिसाइल सिस्टम…यही ‘भारत शक्ति’ है। हथियार और गोला-बारूद, संचार उपकरण और साइबर से लेकर अंतरिक्ष तक, हम मेड इन इंडिया की उड़ान का अनुभव कर सकते हैं। हमारे पायलट आज भारत में निर्मित तेजस, लड़ाकू विमान, उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर उड़ा रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में हमने देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक के बाद एक बड़े कदम उठाए हैं, हमने नीतिगत सुधार किए हैं, हमने एमएसएमई स्टार्टअप बनाए।”
पीएम कहते है कि, आज हमारा पोखरण एक बार फिर भारत की आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और आत्मगौरव का गवाह बना है। ये पोखरण ही भारत की परमाणु शक्ति का गवाह रहा है और आज यहां हम स्वदेशीकरण और सशक्तिकरण के माध्यम से इसकी ताकत भी देख रहे हैं। ‘भारत शक्ति’ का ये उत्सव शौर्य की भूमि राजस्थान में हो रहा है, लेकिन इसकी गूंज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। कल, हमने एमआईआरवी (MIRV) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया। दुनिया में बहुत कम देशों के पास यह उन्नत तकनीक है। यह है रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम। आज जो दृश्य हमने देखा, हमारी तीनों सेनाओं का पराक्रम अद्भुत है, यह नए भारत की पुकार है।
बता दें कि, युद्धाभ्यास में भारतीय सेना ने दुश्मनों के ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की क्षमता का प्रदर्शन किया। इस युद्धाभ्यास में आतंकी ठिकानों पर सेना के ऑपरेशन का भी प्रदर्शन किया गया। तेजस एयरक्राफ्ट ने दुश्मन सेना के टैंकरों को ध्वस्त करने क्षमता दिखाई तो वहीं 100 ड्रोन ने मिलकर दुश्मन सेना पर एक साथ हमला कर भारतीय सेना की हाईटेक युद्ध प्रणाली का परिचय दिया। भारत शक्ति युद्धाभ्यास में पिनाका, नाग और धनुष मिसाइल की मारक क्षमता भी देखने को मिली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें