जर्मन ऑटोमेकर पोर्श ने आज (30 मई) भारतीय बाजार में पोर्श 911 कैरेरा और पोर्श कैरेरा 4 GTS को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दोनों कारों के फेसलिफ्ट मॉडलों को 28 मई को ग्लोबल मार्केट में रिवील किया था। कंपनी का दावा है कि कैरेरा 4 GTS हाइब्रिड 3 सेकेंड में 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
अब भारत में पोर्श कैरेरा 911 को 1.99 करोड़ रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, पोर्श कैरेरा 4 GTS की कीमत 2.75 करोड़ रुपए रखी गई है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, पैन इंडिया हैं। इन दोनों मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी गई है और इनकी डिलीवरी 2024 के आखिर तक मिलना शुरू होगी। इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। पोर्श 911 का मुकाबला फेरारी 296 GTB और एमसीलारेन अर्टुरा से रहेगा।
नया इटीरियर
केबिन में अब फुल डिजिटल 12.6-इंच कर्व्ड डिस्प्ले, और 10.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा स्टैंडर्ड कैरेरा में 15वॉट वायरलेस फोन चार्जिंग, हाई-पावर यूएसबी-सी पीडी पोर्ट, और स्टीयरिंग व्हील पर ड्राइव मोड स्विच भी दिया गया है। वहीं जीटीएस में सीटों पर जीटीएस बैजिंग के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर और अन्य जीटीएस स्पेसिफिक एलिमेंट्स दिए गए हैं।
एक्सटीरियर
न्यू पोर्श 911 के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें आगे और पीछे की तरफ मामूली बदलाव हुए हैं। इन दोनों मॉडल्स में अब नई एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइटें दी गई है। जीटीएस में बड़ा लोअर एयर इनटेक, 10 एक्टिव एयर फ्लैप और लाइसेंस प्लेट के नीचे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) सेंसर भी दिया गया है।
इंजन
पोर्श 911 कैरेरा 4 जीटीएस में नया 3.6-लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड बॉक्सर इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 541 पीएस और 610 एनएम है। इसमें 8-स्पीड ड्यूल-क्लच पीडीके ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं 911 कैरेरा में पहले की तरह 3-लीटर ट्विन-टर्बो बॉक्सर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 394 पीएस और 450 एनएम है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें