अमेरिका के मियामी से प्यूर्टो रिको जा रहे एटलस एयर के एक कार्गो विमान के इंजन में आग लग गई। इसके बाद मियामी एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मीडिया की माने तो, अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि मियामी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान 14 मिनट तक हवा में रहा।
जानकारी के मुताबिक एटलस एयर कार्गो विमान उड़ान भरने के बाद करीब 14 मिनट तक हवा में था, लेकिन टेक ऑफ के तीन मिनट बाद ही इंजन में खराबी की बात सामने आ गई थी। जिसके बाद विमान के चालक दल ने इंजन में आग लगने की सूचना एयरपोर्ट को दी। घटना को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान का दूसरे नंबर का इंजन विफल हो गया।
विमान की आपातकालीन लैंडिंग के बाद जांच में सामने आया है कि इंजन की ऊपरी हिस्से में एक सॉफ्टबॉल के आकार का छेद है। हादसे के लेकर प्रत्यक्षदर्शी मेलानी एडारोस ने बताया कि वो गुरूवार रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर अपने घर के पास टहल रही थीं। तभी उन्होंने ऊपर देखा कि विमान के इंजन से आग और चिंगारी निकल रही है। उन्होंने बताया कि यह बहुत भयावह था। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि विमान के इंजन में किन कारणों से आग लगी थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें