प्रदेश में कोरोना की स्थिति सामान्य: मुख्यमंत्री श्री चौहान

0
206

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के 52 में से 48 जिलों में कोरोना का एक भी प्रकरण नहीं है। भोपाल, छतरपुर, ग्वालियर और मुरैना में मात्र एक-एक पॉजिटिव केस हैं। प्रदेश में पात्र बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उत्तर भारत के जिन राज्यों में तुलनात्मक रूप से प्रकरण अधिक हैं उन पर नजर रखी जाए और लोग जागरूक एवं सतर्क रहें। बैठक में कोविड की वैश्विक स्थिति तथा देश के अन्य राज्यों में संक्रमण की स्थिति की जानकारी का प्रेजेन्टेशन दिया गया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here