भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का प्रभावी क्रियान्वयन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके लिये लोक शिक्षण आयुक्त की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की 13 समितियाँ गठित की गयी हैं। यह समितियाँ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न ग्रुप एवं क्षेत्रों से संबंधित हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के बेहतर क्रियान्वयन के लिये स्कूल शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पदेन सदस्य हैं। टॉस्क फोर्स में शासकीय एवं अशासकीय शिक्षाविदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। प्रदेश में गठित 13 समितियों एवं टॉस्क फोर्स के सदस्यों के लिये राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं उसके क्रियान्वयन के संबंध में परिचर्चा भी आयोजित की जा चुकी हैं। इनमें अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के साथ समन्वय कर शिक्षा विशेषज्ञों के उद्बोधन कराये गये हैं। केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार न्यूज एजुकेशन पॉलिसी ट्रेकर को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है।
पाठ्य-पुस्तक स्थायी समिति की बैठक
प्रदेश के लिये राज्य पाठ्यचर्या फाउण्डेशन स्टेज 2022 के लिये एनसीएफ-एफएस-2022 को आधार मानते हुए राज्य के संदर्भ में परीक्षण करने के लिये राज्य शिक्षा केन्द्र स्तर पर 10 कार्य समूहों का गठन कर समूहों द्वारा तैयार प्रतिवेदन को अनुशंसा के साथ पाठ्य-पुस्तक स्थायी समिति की बैठक में प्रस्तुत किया गया है। इसके बाद इस अनुशंसा पर राज्य शासन से अनुमोदन भी प्राप्त किया जा चुका है। प्रदेश में पाठ्यचर्या एवं पाठ्य-पुस्तकों पर एससीएफ-एफएस के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala