भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में आनंद विभाग द्वारा 14 जनवरी मकर संक्रांति के पर्व से लेकर 28 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। इसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आंनद उत्सव में आयोजित पारंपरिक मेलों में नागरिकों, महिलाओं एवं बुजुर्गों की उत्साहपूर्वक सहभागिता हो रही है।
राज्य शासन द्वारा संस्कृति के संरक्षण और परंपराओं को बरकरार रखने के उद्देश्य से आंनद उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं। नागरिकों में सहभागिता और उत्साह बढ़ाने के लिये हर गांव और शहर में समूह स्तर पर परंपरागत खेल और संस्कृति से जुड़ी गतिविधियां संचालित हो रही हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala