मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषणों के संकलन संस्कृति का पांचवां अध्याय नामक पुस्तक का कल नई दिल्ली में विमोचन किया गया। जूना अखाड़े के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने इसका विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश ने देश की संस्कृति, परंपराओं, आध्यात्मिक मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री के भाषणों के प्रमुख अंशों का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुस्तक एक ऐसा संग्रह है जो सांस्कृतिक संरक्षण के प्रति श्री मोदी की प्रतिबद्धता और भारत की कालातीत परंपराओं को बनाए रखने के उनके दृष्टिकोण को दर्शाती है।
इस अवसर पर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से देश के प्रत्येक क्षेत्र में नवाचार देखा गया है और माहौल में बदलाव नजर आ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री के सांस्कृतिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि लोग अब बडे गौरव और गहराई से सांस्कृतिक विषयों की चर्चा करते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in