प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही दुनिया ने योग की महत्‍ता को स्‍वीकारा है

0
204

केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में केंद्र सरकार ने देशभर मे खेल के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाए उपलब्‍ध करवाई हैं। सावित्रि बाई फुले पुणे विश्‍वविद्यालय परिसर में खासाबा जाधव स्‍पोर्ट्स काम्‍पलैक्‍स का उद्धाटन करने के बाद उन्‍होंने यह बात कही। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही दुनिया ने योग की महत्‍ता को स्‍वीकारा है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही विश्‍व में योग बेहद लोकप्रिय हो गया है।

श्री ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया के लिए बजट 657 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 974 करोड़ रूपए कर दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि आज देशभर में 450 खेलो इंडिया केंद्र है। श्री ठाकुर ने कहा कि राज्‍यों के सहयोग से अगर हम एक हजार खेलो इंडिया केंद्र बनाने में सफल होते हैं, तो यह भारत में खलो के विकास में बड़ा कदम होगा। उन्‍होंने कहा कि नामी खिलाडि़यों को इस तरह के केंद्र में प्रशिक्षण देने के लिए पांच लाख रूपए दिए जाएंगे। श्री ठाकुर ने इस अवसर पर पुणे विश्‍वविद्यालय में ओलंपियन पहलवान के डी जाधव और स्‍वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here