प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानी की एक-एक बूंद बचाने का आह्वान किया

0
223

आज विश्‍व जल दिवस है। यह दिवस स्‍वच्‍छ पानी के महत्‍व और जल संसाधनों के कुशल और सतत प्रबंधन पर ध्‍यान केन्द्रित करता है। साथ ही साफ और सुरक्षित पानी के अभाव में रह रहे दो अरब बीस करोड़ लोगों की समस्‍याओं को रेखांकित करता है और वैश्विक जल संकट के समाधान के लिए ठोस कार्रवाई का आह्वान करता है। विश्‍व जल दिवस का उद्देश्य विशेष रूप से सतत विकास लक्ष्‍य के तहत वर्ष 2030 तक सबके लिए पानी और स्‍वच्‍छता पर ध्‍यान केन्द्रित करना है।

इस वर्ष की थीम है कि भूमिगत जल- अदृश्‍य को दृष्टिगोचर बनाना। विश्‍व में जल उपलब्‍धता का 99 प्रतिशत भूतिगत जल है। इस मूल्‍यवान संसाधन को प्रदूषण और दुरूपयोग से बचाना आवश्‍यक है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक ट्वीट करके कहा है कि हमारा देश जल संरक्षण और हर नागरिक को स्‍वच्‍छ जल उपलब्‍ध करवाना सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन जैसे अनेक उपाय कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जल संरक्षण एक जनआंदोलन बन गया है और देश के सभी हिस्‍सों में इसके लिए नए-नए प्रयास किए जा रहे हैंं। प्रधानमंंत्री ने पानी की बचत के लिए काम कर रहे सभी व्‍यक्तियों और संगठनों की सराहना की।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here