मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (15 अक्टूबर 2024) को इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2024 का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने उद्घाटन के समय अपने संबोधन में AI के नैतिक इस्तेमाल की अपील की और कहा कि सुरक्षा, सम्मान और समानता सभी चर्चाओं के केंद्र में होनी चाहिए।पीएम ने ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में कहा कि भारत ने अंतिम छोर तक आपूर्ति के लिए डिजिटल संपर्क को प्रभावी साधन बना दिया है। भारत का ‘डिजिटल विजन’ चार स्तंभों सस्ते उपकरण, सभी कोनों तक संपर्क, किफायती डेटा और डिजिटल-फर्स्ट पर काम करता है। पीएम ने बताया कि भारत ने पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से आठ गुना अधिक दूरी तक ऑप्टिक फाइबर बिछाया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस तरह विमानन क्षेत्र के लिए वैश्विक समुदाय ने एक व्यापक रूपरेखा तैयार की है, उसी तरह डिजिटल दुनिया को भी नियमों तथा विनियमों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक संस्थाओं को एक साथ मिलकर यह तय करना चाहिए कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने सुरक्षा, सम्मान और समानता को केंद्र में रखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के नैतिक इस्तेमाल पर भी जोर दिया। भारत के अनुभव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि तेजी से क्रियान्वयन के बाद अब देश भर में अधिकतर जगहों पर 5जी दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध हैं और 6जी पर काम पहले ही शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दशक में भारत मोबाइल फोन का आयातक से निर्यातक बन गया है। उसने पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से आठ गुना अधिक दूरी का ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क बिछाया है। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रस्तुत भारत का डिजिटल विजन चार स्तंभों…. उपकरणों को सस्ता बनाना, सभी तक संपर्क सुविधा देना, किफायती डेटा और डिजिटल-फर्स्ट पर आधारित है। मोदी ने कहा,‘‘ हमने डिजिटल संपर्क को अंतिम छोर तक आपूर्ति के लिए एक प्रभावी साधन बना दिया ’’ उन्होंने कहा कि भारत डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना के सफल निर्माण के अपने अनुभव को शेष विश्व के साथ साझा करने का इच्छुक है।
Image Source :social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें