मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फ्रांस की राजधानी पेरिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मेगा इवेंट Paris AI Action Summit 2025 आयोजित हुआ। भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों ने इसमें हिस्सा लिया। समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पेरिस पहुंचे। पीएम मोदी ने पेरिस सीईओ फोरम में गूगल के CEO सुंदर पिचाई समेत कई बड़े टेक दिग्गजों से मुलाकात की। सुंदर पिचाई के साथ साथ स्केल एआी के फाउंडर और सीईओ एलेक्जेंडर वांग ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों ने ही इस चर्चा के दौरान एआई इंडस्ट्री के भविष्य और उसकी योजनाओं के बारे में चर्चा की।
जानकारी के लिए बता दें कि,पेरिस एआई एक्शन समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और यह भारत में अविश्वसनीय अवसर लेकर आया है। उन्होंने कहा कि देश के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाने के लिए गूगल भारत के साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने बताया कि गूगल और भारत के बीच इस इंडस्ट्री के लिए आपसी सहयोग को लेकर बातचीत हुई। सुंदर पिचाई ने पीएम से मुलाकात करने के बाद कहा- कि प्रधानमंत्री से मिलकर बेहद खुशी हुई। हम दोनों ने एआई के भविष्य पर कई मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उन मौकों पर भी चर्चा की जो भारत के लिए कई तरह से लाभकारी हो सकते हैं। गूगल सीईओ ने पीएम मोदी से मुलाकात की एक फोटो को अपने ऑफिशियल X अकाउंट से भी शेयर किया है।
Image source: Social media -x –@sundarpichai
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें