पीएम नरेन्‍द्र मोदी कल सेमीकॉन इंडिया कॉन्‍फ्रेंस 2022 का उद्घाटन करेंगे

0
226

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल सेमीकॉन इंडिया कॉन्‍फ्रेंस 2022 का उद्घाटन करेंगे। तीन दिन का यह सम्‍मेलन बेंगलुरु में होगा। इस सम्‍मेलन का आयोजन भारत को वैश्‍विक सेमीकन्‍डेक्‍टर हब बनाने और चिप डिजाइन तथा विनिर्माण पारिस्‍थि‍ति‍की तंत्र विकसित करने की भारत की महत्‍वकांक्षा को तेजी से आगे बढ़ाने का मंच प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। इस सम्‍मेलन में उद्योग परिसंघों, अनुसंधान संगठनों और शिक्षा क्षेत्रों से जाने-माने विशेषज्ञ भाग लेंगे। वे देश में सेमीकन्‍डेक्‍टर पारिस्थितिकी तंत्र के अनुकूल विकास का वातावरण बनाने में सरकार की भूमिका तथा प्रयासों और नीति तथा प्रतिभा पर विचार करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात के सूरत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक पाटीदार व्‍यापार सम्‍मेलन (ग्‍लोबल पाटीदार बिजनेस समिट)-जीपीबीएस का उद्घाटन करेंगे।सरदारधाम पाटीदार समुदाय के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के लिए मिशन – 2026 के अंतर्गत इस सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह शिखर सम्मेलन हर दो वर्ष में आयोजित किया जाता है। पहले दो शिखर सम्मेलन 2018 और 2020 में गांधीनगर में आयोजित किए गए थे तथा वर्तमान शिखर सम्मेलन सूरत में हो रहा है। वैश्विक पाटीदार व्‍यापार सम्‍मेलन – जीपीबीएस 2022 का मुख्य विषय आत्मानिर्भर गुजरात और भारत के लिए आत्‍मनिर्भर समुदाय है। सम्मेलन का उद्देश्य समुदाय में छोटे, मध्यम और बड़े उद्यमों को एक साथ लाना है इसके साथ ही नए उद्यमियों का पोषण तथा उनका सहयोग और शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण तथा रोजगार में सहायता करना है। तीन दिन तक चलने वाले इस शिखर सम्मेलन में सरकार की औद्योगिक नीति, सूक्ष्‍म, लघु मध्‍यम उद्यम-एमएसएमई, स्टार्ट-अप और नवाचार के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जाएगा।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here