मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत के जल का उपयोग देश के हित में ही किया जायेगा और उसका संरक्षण भारत की प्रगति में उपयोग के लिए होगा।
नई दिल्ली में कल एक निजी टीवी चैनल के सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने अतीत के परिदृश्य का उल्लेख किया जब भारत के लिए उपयुक्त और उसके हिस्से का जल सीमाओं से बाहर जा रहा था। उन्होंने कहा कि अब भारत का पानी भारत में ही रहेगा और देश के विकास के लिए उपयुक्त उद्देश्यों से उसका उपयोग किया जायेगा।
नदियों को जोडने की दिशा में सरकार की ओर से किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से नदियों के जल का उपयोग राज्यों के बीच विवाद खडे करने के लिए किया जाता रहा है।
उन्होंने केन-बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना जैसी प्रमुख परियोजनाओं का उदाहरण देते हुए इस बात पर बल दिया कि इन पहलों से जल की उपलब्धता सुनिश्चित करके करोडों किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समझौता आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा और भारतीय व्यापार और सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों के लिए अवसर पैदा करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने यूएई, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के साथ व्यापार समझौते किए हैं।
उन्होंने कहा की भारत दुनिया के साथ सक्रियता से जुड़ा है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी बल दिया कि भारत ना केवल सुधारों को लागू कर रहा है बल्कि भारत को व्यापार और वाणिज्य का जीवंत केंद्र बनाने के लिए विश्व के साथ सक्रियता से मिलकर काम कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विगत 10 से 11 वर्षों में उनकी सरकार ने कई निर्णायक कदम उठाये हैं ताकि राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी के कारण लम्बे समय से लम्बित और दशकों से अनसुलझे मुद्दों को सुलझाया जा सके।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in