प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के निमंत्रण पर टोक्यो में क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस महीने की 23 और 24 तारीख को जापान की यात्रा पर जाएंगे।
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने आज शाम नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के अलावा श्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया तथा जापान के प्रधानमंत्री के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
श्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान टोक्यो में जापान के उद्योग जगत तथा भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे।
श्री क्वात्रा ने कहा कि टोक्यो में आगामी सम्मेलन में क्वाड की पहल की समीक्षा और भविष्य के लिए दिशानिर्देश तय करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध बहु-आयामी तथा विविधतापूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार, रक्षा, सुरक्षा, जलवायु, शिक्षा और ऊर्जा के क्षेत्र में दोनों देशों का सहयोग लगातार बढ़ रहा है।
श्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। विदेश सचिव ने कहा कि भारत के महत्वपूर्ण भागीदारों में से जापान एक है और प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में जापान को भारत का स्वाभाविक भागीदार बताया है। पिछले कुछ वर्षों में भारत-जापान विशेष रणनीति और वैश्विक भागीदारी को गति मिली है।
courtesy newsonair