प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बृहस्‍पतिवार को राजस्‍थान में 26 हजार करोड़ रूपए से ज्‍यादा की विकास परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे

0
98
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बृहस्‍पतिवार को राजस्‍थान के बीकानेर में 26 हजार करोड़ रूपए से ज्‍यादा की लागत की कई विकास परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएं रेलवे, सड़क, ऊर्जा, जल, नवी और नवीकरणीय क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
प्रधानमंत्री 18 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के 86 जिलों में एक सौ तीन पुनर्विकसित अमृत स्‍टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। वे बीकानेर मुंबई एक्‍सप्रेस ट्रेन को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत 1300 से ज्‍यादा स्‍टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त कर उनका पुनर्विकास किया गया है। इनमें क्षेत्रीय वास्‍तुकला का दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री चुरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे और सूरतगढ-फलौदी, फुलेरा-देगाना, उदयपुर-हिम्‍मतनगर, फलोदी-जैसलमेर और सामदारी-बाडमेड रेल लाइन की विद्युतीकरण परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे।
राजस्थान में सड़क बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखेंगे। वे राजस्थान में सात सड़क परियोजनाएं भी राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। चार हजार 850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सड़क परियोजनाएं माल और लोगों की सुगम आवाजाही की सुविधा प्रदान करेंगी। भारत-पाक सीमा तक विस्‍तृत राजमार्ग से सुरक्षा बलों के लिए पहुंच बढ़ेगी और देश के रक्षा बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।
अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री बीकानेर और डीडवाना कुचामन के नावा में सौर परियोजनाओं सहित बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे बीकानेर में सौर परियोजना, फतेहगढ़-द्वितीय पावर स्टेशन में परिवर्तन क्षमता के विस्तार सहित बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे, जो स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करेगी और कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी। इसके अलावा, श्री मोदी बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और पानी की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए राजस्थान में राज्य सरकार की महत्‍वपूर्ण 25 परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। इनमें 3 हजार 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 750 किलोमीटर से अधिक लंबाई के 12 राज्य राजमार्गों के उन्नयन और रखरखाव से संबंधित परियोजनाएं और बीकानेर तथा उदयपुर में बिजली परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री राज्य में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी झुंझुनू जिले में ग्रामीण जलापूर्ति और फ्लोरोसिस शमन परियोजना, तथा अमृत योजना के दूसरे चरण के तहत पाली जिले के सात कस्बों में शहरी जलापूर्ति योजनाओं के पुनर्गठन सहित क्षेत्र में विभिन्न जल अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here