प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्रगति को आगे बढ़ाने में योगदान देने वाले भारतीय युवा नवोन्मेषकों की सराहना की

0
98

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्र को आत्‍मनिर्भरता की ओर ले जाने और तकनीक को उन्‍नत बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत के युवा नवोन्‍मेषकों की सराहना की है।

डिजिटल इंडिया ने युवाओं को नवाचार का लाभ उठाने में सक्षम बनाया है, जिससे पिछले 11 वर्ष में भारत की स्थिति वैश्विक प्रौद्योगिकी में महाशक्ति के रूप में मजबूत हुई है। सोशल मीडिया एक्‍स पर MYGov India की पोस्‍ट पर श्री मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी की शक्ति का लाभ उठाने से लोगों को अनगिनत लाभ हुए हैं। डिजिटल इंडिया पहल ने प्रौद्योगिकी को सशक्तिकरण, अंतर को खत्‍म करने, अवसर उपलब्‍ध कराने और प्रत्येक नागरिक के लिए शासन को अधिक सुलभ और पारदर्शी बनाने के उपकरण में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि सेवाओं तक पहुंच और पारदर्शिता को काफी बढ़ावा मिला है तथा प्रौद्योगिकी निर्धनतम लोगों के जीवन को सशक्त बनाने का साधन बन गई है। दूरदराज के गांवों में इंटरनेट पहुंच से लेकर वास्तविक समय का डिजिटल भुगतान तक हो रहा है। डिजिटल इंडिया के ग्यारह वर्ष समावेशी विकास, नवाचार और भारत के एक डिजिटल महाशक्ति के रूप में उभरने की कहानी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here