बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 2 दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु पहुँचे, जहाँ उनका कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहाँ आईआईएससी, बेंगलुरु में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च का उद्घाटन किया। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम बेंगलुरु में डॉ. बी. आर. आंबेडकर स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स (बेस) का दौरा करेंगे और बेस विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। वह राष्ट्र को 150 प्रौद्योगिकी हब समर्पित करेंगे और बाद में 27,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री मैसूर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में भी शामिल होंगे, जहां वह नागनहल्ली रेलवे स्टेशन पर कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे।