प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल प्राकृतिक खेती सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे

0
230
Prime Minister Narendra Modi inaugurated BOSCH Smart Campus in Bengaluru.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated BOSCH Smart Campus in Bengaluru. Image Source : Twitter @BJP4India

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से प्राकृतिक खेती सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। इसका आयोजन गुजरात के सूरत में किया जा रहा है। इसमें हजारों किसान भाग लेंगे। इसके अलावा, वे अन्‍य सभी पक्ष उपस्थित रहेंगे, जिन्‍होंने सूरत में प्राकृतिक खेती को अपनाकर एक सफलता की कहानी का सृजन किया था।

   आज़ादी का अमृत महोत्‍सव के अंग के रूप में श्री मोदी ने इस वर्ष मार्च में गुजरात पंचायत महासम्‍मेलन को संबोधित करते हुए प्रत्‍येक गांव के कम से कम 75 किसानों का खेती के प्राकृतिक तरीके को अपनाने का आग्रह किया था। इस विजन से प्रभावित होकर सूरत जिले ने किसान समूहों, निर्वाचित प्रतिनिधियों, सहकारी संस्‍थाओं और बैंकों जैसे विभिन्‍न पक्षों और संस्‍थानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रेरित किया था। इसके फलस्‍वरूप, प्रत्‍येक ग्राम पंचायत में कम से कम 75 किसानों का चयन किया गया था और उन्‍हें प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रशिक्षित और प्रेरित किया गया था। किसानों को 90 अलग-अलग क्‍लस्‍टरों में प्रशिक्षित किया गया, जिससे पूरे जिले में 41 हजार से अधिक किसान प्रशिक्षित हुए।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here