प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड में केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे। वे गौरीकुंड को केदारनाथ से और गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोडने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले श्रीकेदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चाना करेंगे। वे आदिगुरू शंकराचार्य समाधि स्थल भी जाएंगे। पीएम मोदी मंदाकिनी आस्थापथ और सरस्वती आस्थापथ के निकट विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके बाद बद्रीनाथ जाएंगे और मंदिर में पूजा-अर्चाना करेंगे। वे रिवर फ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद चमौली के माणा गांव में सडक और रोपवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मीडिया की माने तो, पीएम मोदी अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
News Source : newsonair.gov.in