म.प्र: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दमोह जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 2 बजे दमोह जिले के इमलाई ग्राम ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार की दोपहर दमोह पधार रहे हैं। वह दमोह में लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व प्रधानमंत्री मोदी 8 नवंबर 2023 को लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे।
बता दे, इसके ठीक 5 माह बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी का दमोह आगमन हो रहा है। इतिहास में यह पहला अवसर है जब कोई प्रधानमंत्री 5 माह के अंदर दो बार दमोह आ रहा हो। इसके पूर्व वर्ष 1989 के बाद 34 वर्षों बाद यह पहला अवसर था जब कोई प्रधानमंत्री दमोह आया था। अभी तक दमोह जिले के इतिहास में किसी प्रधानमंत्री का आने में यह चौथा अवसर है जब कोई प्रधानमंत्री दमोह आ रहा है।
वर्ष 1979 में प्रधानमंत्री चरण सिंह ने दमोह आकर उमा मिस्त्री की तलैया में एक जनसभा को संबोधित किया था। वहीं उसके उपरांत वर्ष 1989 में प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने आकर जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में तहसील ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया था।
Image Source: Social Media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें