मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गयाना के जॉर्जटाउन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। बापू के शांति और अहिंसा के शाश्वत मूल्यों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ये मूल्य मानवता का मार्गदर्शन कर रहे हैं। जॉर्जटाउन में 1969 में गांधी जी की 100वीं वर्षगांठ की स्मृति में यह प्रतिमा स्थापित की गई थी।
प्रधानमंत्री ने आर्य समाज स्मारक पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। गयाना में आर्य समाज आंदोलन के 100 वर्ष के अवसर पर वर्ष 2011 में इस स्मारक का अनावरण किया गया था।
प्रधानमंत्री ने जॉर्जटाउन के स्मारक गार्डन में इंडियन अराइवल मॉन्युमेन्ट का भी दौरा किया। उनके साथ गयाना के प्रधानमंत्री अवकाश-प्राप्त ब्रिगेडियर मार्क फिलिप्स भी थे। श्री मोदी ने भारतीय मूल के लोगों के संघर्ष और बलिदान तथा गयाना में भारतीय संस्कृति और परंपरा के संवर्धन और संरक्षण में उनके योगदान को याद किया। यह स्मारक 1838 में भारत से गिरमिटिया प्रवासियों को लाने वाले पहले जहाज का एक प्रतिचित्र है। इसे भारत ने गयाना के लोगों को 1991 में उपहार-स्वरूप दिया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in