प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल हुए। वे सांबा जिले के पल्ली पंचायत गए और देश की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने बीस हजार करोड़ रुपये लागत की विविध विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। उन्होंने बनिहाल काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी किया। इस पर तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। करीब साढ़े आठ किलोमीटर लम्बी इस सुरंग से बनिहाल और काजीगुंड के बीच की दूरी 16 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा में डेढ़ घंटे की बचत होगी। प्रधानमंत्री ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के तीन खण्डों की आधारशिला भी रखीं। इसे साढ़े सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने अमृत सरोवर पहल का शुभारंभ भी किया। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास करना है।
courtesy newsonair