लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड समारोह में मुंबई पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि-
“लता दीदी ने संगीत में वो स्थान हासिल किया कि लोग उन्हें माँ सरस्वती का प्रतिरूप मानते थे। उनकी आवाज़ ने क़रीब 80 वर्षों तक संगीत जगत में अपनी छाप छोड़ी थी। वे ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ की मधुर प्रस्तुति की तरह थीं। उन्होंने देश की 30 से ज़्यादा भाषाओं में हज़ारों गीत गाये।”
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि संगीत से आपमें वीररस भरता है। संगीत मातृत्व और ममता की अनुभूति करवा सकता है, संगीत राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यबोध के शिखर पर पहुँचा सकता है और हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमने संगीत की इस सामर्थ्य को, इस शक्ति को लता दीदी के रूप में साक्षात देखा है।
उन्होंने प्राप्त इस अवार्ड को बड़ी सरलता से भारतीय जनमानस को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राष्ट्र निर्माण में असाधारण योगदान करने के लिए आज मुंबई में प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार सुर-सम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में स्थापित किया गया है। लता मंगेशकर का निधन इसी वर्ष फरवरी में हुआ था। प्रसिद्ध गायक आशा भोसले, उषा मंगेशकर और मीना मंगेशकर खांडिकर तथा आदिनाथ मंगेशकर ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार श्री मोदी को प्रदान किया।
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय राजनयिक हैं जिन्होंने भारत को विश्व नेतृत्व के पथ पर आगे बढ़ाया है। प्रतिष्ठान ने कहा है कि भारत के गौरवशाली इतिहास में श्री मोदी महान नेताओं में से एक हैं और वह एक प्रेरणा हैं। प्रतिष्ठान ने कहा है कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष उस व्यक्ति को दिया जाएगा जो नई शुरूआत करेगा, दूर-दृष्टि का स्वामी होगा और राष्ट्र निर्माण में असाधारण योगदान करेगा।
प्रसिद्ध अभिनेत्री आशा पारेख, अभिनेता जैकी श्राफ तथा गायक राहुल देशपांडे को भी मास्टर दीनानाथ पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसके अलावा मुंबई डब्बावाला को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Hare Krishna!
Congratulations to entire group of Dailyaawaz for excellent coverage.
Thanks Sir